• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

विनय कुमार कुश ने International Championship Moscow में किया भारत का नाम रोशन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारत के युवा खिलाडी न केवल अपने देश में बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी तिरंगे का मान, उसकी शान को ऊँचा उठाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं...हाल ही में हुए ओलिंपिक खेलों में भी खिलाडियों ने अपने देश का नाम विदेश में जाकर रोशन किया....इसी तरह से देश के एक पैरा खिलाड़ी विनय कुमार कुश है, जिन्होंने रूस के मोस्को में हुई चैंपियनशिप में 500 200 मीटर कयाकिंग के L- 2 वर्ग में 2 कांस्य पदक जीते हैं...जीतकर वापस आने पर खिलाड़ी का जोर शोर से स्वागत होगा...

13 से 15 अगस्त तक चली इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीकरी क़स्बा के रहने वाले कैलाशचंद शर्मा के पुत्र विनय कुमार ने विदेश में जाकर अपने गाँव व देश के नाम को आगे बढ़ाया....क़स्बा निवासी नरेंद्र सिंह, रामपाल, शशिकांत आदि बताते हैं कि पदक विजेता विनय का स्वागत पुरे जोरदार तरीके से होगा...

वापस आने पर विनय दिल्ली के सोनिया विहार वाटर स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे है....उनके कोच मंजीत शेखावत ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स शारीरिक मेहनत व श्रम का खेल है...विनय का लक्ष्य है कड़ी मेहनत से ओलिंपिक में मेडल प्राप्त कर देश का नाम बढ़ाना...

केंद्र सरकार युवा खिलाड़ियों को अपने खेल में बेहतर बनाने व आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है...उनके लिए उचित धन और साधन की व्यवस्था कर उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग देती है, जिससे वे अंतराष्टीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन दे सके.