• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

नागपुर में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सेवाकार्य में जुटे स्वयंसेवक

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अतिवृष्टि के कारण, कई क्षेत्रों में उत्पन्न बाढ़ जैसी भयावह परिस्थिति में स्वयंसेवक सेवा कार्य में जुट गए. स्वयंसेवक आपदा या आकस्मिक स्थिति में सर्वदा तैयार रहें, तत्पर रहें, ऐसा प्रशिक्षण संघ में दिया जाता है. इसका प्रत्यक्ष रूप पुनः देखने को मिला, जब स्वयंसेवकों ने अल सुबह, अपनी टोली के साथ प्रत्यक्ष उपस्थित हो प्रभावित क्षेत्र में विश्वास का वातावरण निर्माण किया.

मूसलाधार बारिश के कारण अंबाझारी तालाब में अतिप्रवाह व नाग नदी में आवेग के कारण कई सेवा बस्तियां जलमग्न हो गईं. घरों में पानी घुस गया, सड़क, बस स्टैंड सहित कई मोहल्ले पूर्णतः असंपर्कित हो गए. प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे स्वय्संवेकों ने पहले प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. साथ ही अल्पाहार, भोजन, फल, बिस्किट, पानी की बोतल से लेकर सूखा अल्पाहार की व्यवस्था कर घऱ-घर पहुंचाया गया. प्रभावित धरमपेठ, सदर, बिनाकी, लालगंज भाग सहित नागपुर महानगर के स्वयंसेवक, सेवा विभाग के कार्यकर्ता, सहित सामाजिक संगठन व नागरिकों ने सेवा कार्य में सहयोग किया. प्रभावित क्षेत्रों में अगले कई दिनों तक आवश्यकतानुसार स्थिति सामान्य होने तक सेवा कार्य चलता रहेगा. एक अपील के पश्चात नागरिकों से राहत सामग्री, संकलन केंद्र BRA Mundle में प्राप्त होना प्रारंभ हो गई है. स्वयंसेवकों की टोली प्रभावित भाग के गली-गली में जाकर भोजन पानी की व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं के समाधान में लगी है.

अब तक 15000 से अधिक परिवारों तक राहत सेवा, किसी न किसी रूप से पहुंची है. धरमपेठ, तकिया, कुम्हार टोली, पंडित मोहल्ला, संगम चाल, बर्डी फूल मार्केट, धरमपेठ कॉमर्स कॉलेज, कांचीपुरा बस्ती, अंबाझारी ले आउट के आगे और पीछे का क्षेत्र, डागा ले आउट, शंकर नगर पूर्व, सदर, लालगंज, बिनाकी सहित प्रभावित क्षेत्रों में Youth For seva, मंदिर सहित सामाजिक संगठनों की सहायता से स्वयंसेवक सेवा में लगे हैं. राहत सामग्री संकलन केंद्र में जिलाधिकारी विपिन जी इटनकर, महानगरपालिका आयुक्त डॉ. अभिजीत जी चौधरी ने वस्तुस्थिति तथा आगे की योजना के बारे में चर्चा की. संकलन केंद्र में अतुल जी मोघे, प्रांत कार्यवाह, विदर्भ; रविंद्र जी बोकारे कार्यवाह नागपुर सहित स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं.