बरेली, उत्तर प्रदेश
दिल्ली में हुए बम धमाके की घटना से पूरे देश में दुख और चिंता का माहौल है। इस घटना की निंदा देश से लेकर विदेशों तक की जा रही हैं। वही इस घटना की निंदा करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शांति और भाईचारे का संदेश दिया है। उन्होंने देश में आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की है। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने इस धमाके को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि भारत के भीतर या बाहर कौन सी ताकतें इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं। मौलाना रजवी ने कहा कि ऐसे लोगों या संगठनों को कानून के तहत सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न दोहराई जाए। उन्होंने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से अपील की कि वे आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ मिलकर अभियान चलाएं।



