• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

डिजिटल कोर्स की मदद से खुद को आत्मनिर्भर बना रही महिलाएं

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

वर्तमान में महिलाएं भी डिजिटल की आवश्यकता से जागरूक व परिचित हो रहीं हैं. इसकी मदद से वे अपने कामों को आसानी से पूरा कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहीं हैं. इसी प्रयास के साथ ही बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन के कार्यालय में बुधवार को 10 दिनों का डिजिटल नारी कोर्सशुरू किया गया. इस कोर्स का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन के प्रबंध निदेशक अभिषेक सिंह द्वारा किया गया.

इस पर उनका कहना है कि महिलाओं को इससे यूपीआइ और विभिन्न भुगतान करने व इंटरनेट मीडिया से संबंधित अनेक समस्याओं का समाधान निकालने में सहायता मिल सकेगी. कोर्स की निदेशक रूचि शर्मा का कहना है कि डिजिटल तकनीक की मदद से महिलाओं को आत्मनिर्भर व योग्य बनाना इस कोर्स का एकमात्र लक्ष्य है. इस कोर्स में विशेष छूट देने का भी प्रावधान है. यदि महिलाएं 5 सितम्बर तक प्रवेश लेती हैं, तो उन्हें 20 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी.

इस दौरान वहां पर ग्रुप के एमडी मनीष बिट, उत्कृष्ट, सृजन शर्मा, ईशा माहौर, सुनिधि सिंह, जागृति शर्मा, संध्या, प्रियांशु, पुष्पराज सिंह तोमर, आशु गुप्ता, दिलीप, आकाश, हरीश, प्रशांत शर्मा, पूजा सहित अन्य लोगों ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

डिजिटल की मदद से महिलाएं अब भुगतान संबंधी व इंटरनेट से होने वाले अनेक कार्यो के लिए दुसरों पर निर्भर न रह कर स्वयं ही सब कुछ कर लेती हैं. इस विषय में उनको जागरूक रखने के लिए इस तरह के विभिन्न कोर्स का संचालन किया जाता हैं.