• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सेवा भारती द्वारा संचालित होगा कुपोषण मुक्त अभियान

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कुपोषण एक ऐसी घातक महामारी है, जिसका समाधान जल्द से जल्द खोजना परमावश्यक है. इसके उपचार के लिए केन्द्र सरकार के साथ- साथ आम नागरिक को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने इसी प्रयास के साथ ही सामाजिक संस्था सेवा भारती द्वारा शहर को कुपोषण से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ मोहल्ला शुक्लान, अशोक नगर व डबरिया में अभियान का शुभारम्भ किया गया.

आपको बता दें कि सोमवार की सुबह उमराव सिंह की मार्केट में स्थित श्रीमुखर्जी पुस्तकालय में संस्था की बैठक का आयोजन किया गया. जहाँ संस्था के अध्यक्ष सुधीर गोयल का कहना था कि इसमें शहर को कुपोषण से मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कुछ विभिन्न नगरों शुक्लान, अशोक नगर डबरिया मोहल्ला को सबसे पहले चुना गया है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य शिविर लगाया जाने वाला है, जिसमें विशेष चिकित्सक रोगियों की जाँच आदि करेंगे.

संस्था द्वारा आयोजित इस बैठक में अखिलेश मित्तल, रामकेश सिंह तोमर, कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ सुबंधु शर्मा, विपिन अग्रवाल, अशोक गोयल, बीना गोयल, सुधा गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, धीरज गर्ग, तरुण बंसल, जगदीश प्रसाद, राजेन्द्र मित्तल, राजवीर सिंह, सहित अन्य लोग आए थे.

कुपोषण से बचाव के लिए सतर्क रहने की विशेष आवश्यकता है. जन-जन को पोषण से भरपूर भोजन, पौष्टिक आहार का सेवन कराना और उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ आदि पहुँचाने की व्यवस्था केन्द्र सरकार के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी अच्छे से कर रहीं हैं