• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

राष्ट्र प्रथम का भाव रखकर देश के लिए कार्य करें – रामदत्त चक्रधर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर जी ने कहा कि राष्ट्र का निर्माण करने में सम्पूर्ण समाज की भूमिका सुनिश्चित करना आवश्यक है. भारत एक आध्यात्मिक देश है, यहां के सभी सामान्य नागरिकों को इस बात को समझते हुए राष्ट्रप्रथम का भाव रखकर देश के लिए कार्य करना चाहिए. जब हम सभी राष्ट्र को सर्वोपरि रखकर अपने कार्य करेंगे, तब ही यह राष्ट्र आगे बढ़ेगा. सह सरकार्यवाह शारदा विहार में आयोजित तीन दिवसीय महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्यकर्ता विकास वर्ग में शिक्षार्थियों के प्रकट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंच पर मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन जी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक अशोक पांडेय जी, भोपाल विभाग संघचालक डॉ. राजेश सेठी जी, वर्गाधिकारी डॉ. पवन पाठक जी आदि उपस्थित थे.


उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस, मानवेन्द्र राय, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इत्यादि सभी ने नागरिकों के विकास को ही राष्ट्र का विकास होना बताया है. इसलिए राष्ट्र का निर्माण करने के लिये मनुष्य निर्माण करना बेहद आवश्यक है. हम सभी स्वयं को ही राष्ट्र समझें एवं स्वयं के साथ परिवार, समाज को ठीक रखने की जिम्मेदारी निभाएं.