NCW के सामने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने माँगी माफी, बोले— "यह पहली और आखिरी गलती"
- यह मामला कॉमेडियन समय रैना के शो में ‘पैरेंट्स से सेक्स’ जैसे विवादित बयान देने से जुड़ा है, जिसके बाद इनके खिलाफ कई FIR दर्ज हुई थीं।
- गुरुवार (6 मार्च) को रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा एवं तुषार पुजारी को NCW के समक्ष पेश किया गया, जहाँ उनसे घंटों तक पूछताछ की गई
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से लिखित माफीनामा दिया है। यह मामला कॉमेडियन समय रैना के शो में ‘पैरेंट्स से सेक्स’ जैसे विवादित बयान देने से जुड़ा है, जिसके बाद इनके खिलाफ कई FIR दर्ज हुई थीं।
NCW के समक्ष पेशी और घंटों पूछताछ-
गुरुवार (6 मार्च) को रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा एवं तुषार पुजारी को NCW के समक्ष पेश किया गया, जहाँ उनसे घंटों तक पूछताछ की गई। इस दौरान चारों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गहरा खेद व्यक्त किया और आयोग को लिखित माफी सौंप दी।
NCW की कड़ी फटकार-
NCW की अध्यक्ष विजया राहतकर ने शुक्रवार (7 मार्च) को कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के प्रति इस तरह की अश्लील टिप्पणियाँ अस्वीकार्य हैं। उन्होंने बताया कि समाज पर इनके प्रभाव को देखते हुए आयोग ने नोटिस जारी किया था और इन्हें तलब किया गया था। आयोग के समक्ष पेश होने के बाद, इन यूट्यूबर्स ने अपनी टिप्पणियों को गलत माना और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।
रणवीर इलाहाबादिया बोले — अब से महिलाओं का सम्मान करेंगे
रणवीर इलाहाबादिया ने आयोग के समक्ष कहा,
"यह पहली और आखिरी गलती है। अब से मैं सावधानी से सोचूँगा और महिलाओं के प्रति सम्मान के साथ बोलूँगा।"
FIR के बाद बढ़ी मुश्किलें-
इस मामले में सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचने के बाद, कई राज्यों में रणवीर और अपूर्वा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थीं। अब यह देखना होगा कि आयोग द्वारा माफी स्वीकार करने के बाद क्या इन केसों में कोई राहत मिलती है या नहीं। हालाँकि, यह मामला दिखाता है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपनी बातों की जिम्मेदारी समझनी होगी और सार्वजनिक मंच पर महिलाओं के प्रति सम्मानजनक भाषा का प्रयोग करना अनिवार्य है।