आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम, देश का सबसे बड़ा तिलहन सेमिनार आगरा में…
"भारत को खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है! आगरा में होने जा रहा है 45वां अखिल भारतीय रबी तिलहन-तेल सेमिनार, जहां देशभर के विशेषज्ञ, किसान और उद्योगपति एक मंच पर जुटेंगे।"
"22 और 23 मार्च 2025 को आगरा के होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में यह सेमिनार आयोजित होगा। उद्घाटन 23 मार्च को सुबह 9:30 बजे होगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।"
"भारत हर साल अपनी खाद्य तेल की 66% खपत आयात के जरिए पूरा करता है। इस सेमिनार का उद्देश्य घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और किसानों को इस क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।"
यूपी ऑयल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता का कहना है कि "हमारी कोशिश है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत किया जाए और भारत को खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जाए।"
"इस सेमिनार में 1200 से अधिक व्यापारी और कृषि विशेषज्ञ देशभर से भाग लेंगे। इसमें कृषि वैज्ञानिकों और उद्योगपतियों के बीच संवाद होगा, ताकि तिलहन उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।"
मुख्य मुद्दे जो उठाए जाएंगे:
- सरसों की एमएसपी बढ़ाने की मांग – किसानों का रुझान बढ़ाने के लिए समर्थन मूल्य में वृद्धि।
- सरसों तेल उत्पादन को सब्सिडी – एथेनॉल प्लांट की तर्ज पर सब्सिडी दी जाए।
- मंडी टैक्स और जीएसटी में राहत – उत्तर प्रदेश में भी राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह छूट मिले।
- खाद्य तेल पर जीएसटी सुधार – तेल पर 5% और पैकेजिंग पर 18% टैक्स की विसंगति को दूर किया जाए।
- मिलावट रोकने के लिए सख्त कार्रवाई – सिर्फ रिटेलर्स नहीं, बल्कि पैकर्स पर कार्रवाई हो।
"इस आयोजन में सरकार के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, व्यापारी और किसान एक साथ मिलकर खाद्य तेल उद्योग के भविष्य पर चर्चा करेंगे।" "सेमिनार में एक विशेष स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी, जिसमें तिलहन-तेल क्षेत्र की अहम जानकारी और विश्लेषण होगा।"
लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल का कहना है कि "यह आयोजन खाद्य तेल उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा और उद्योग से जुड़ी मांगों को सरकार तक पहुंचाने में मदद करेगा।" "तो अगर आप भी इस क्रांतिकारी बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 22-23 मार्च को आगरा जरूर आएं।