गरीब बच्चों के जीवन में शिक्षा के रास्ते खोल रहा प्रोजेक्ट रेलटेड आकांक्षा 30
देहरादून: बिहार के आनंद कुमार के सुपर 30 क्लासेज की कहानी से हर कोई परिचित है, पर क्या देहरादून में सीएसआरएल संस्थान द्वारा किये जा रहे आकांक्षा सुपर 30 संस्थान के बारे में आप जानते हैं क्या?
अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है...
यह संस्थान समाज के गरीब, पिछड़े बच्चों को आईआईटी के लिए तैयार करता है,इस संस्था ने 30 होनहारों को तैयार कर जेईई और मेन्स की परीक्षा दिलवाई, जिनमें से 27 ने अच्छा स्कोर प्राप्त किया है, केवल यही नहीं संस्था के दो बच्चों ने 99 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर पाकर कमाल कर दिखाया है.
बता दें इस सेंटर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले होशियार छात्रों को 11 महीने की निशुल्क कोचिंग दी जाती है. पढ़ाई के अलावा यहीं पर बच्चों के रहने खाने की भी व्यवस्था की जाती है.
अगर बात करें इस प्रोग्राम के उद्देश्य की तो...यह बच्चों को ऐसा माहौल देता है जिससे वे केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें...
संस्था ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से बच्चों को इस उपलब्धि पर जानकारी देते हुए इसे गर्व का क्षण बताया है.
आपको बता दें यह संस्था उत्तराखंड में वर्ष 2015 से रेलटेल आकांक्षा सुपर 30 के नाम से एक प्रोजेक्ट चला रही है, जिसके तहत हर साल 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को जेईई की तैयारी करवाई जाती है.
समाज में ऐसे कई उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं जो इस प्रकार के सेवा भाव के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं...जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है संस्था के प्रयासों के बाद बच्चों का यह रिजल्ट...
जो उन्हें सुनहरे भविष्य की ओर मार्गदर्शन देकर आर्थिक सशक्त बना कर उनके लिए नए रास्ते खोल रहा है