• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

गाजियाबाद में खुला 'द हिन्दू फैमिली सैलून'पूरा स्टाफ हिन्दू, मुस्लिम व्यक्ति बना पहला ग्राहक

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

गाजियाबाद में एक 'द हिंदू फैमिली सैलून' खुला है। यह सैलून इन दिनों खूब चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी यह सैलून काफी ट्रेंड कर रहा है. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि कोई गैर हिंदू यहां नहीं आ सकता। हमारी दुकान का पहला ग्राहक इरफान था। सैलून संचालक उमाशंकर गाजियाबाद के ज्ञानखंड-2 के निवासी हैं और यह सैलून ज्ञानखंड-1 में खोला गया है। उमाशंकर दिल्ली विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2017-18 में एबीवीपी से पूर्व संयुक्त सचिव का चुनाव भी जीत चुके हैं। उमाशंकर कहते हैं, हमने 'द हिंदू फैमिली सैलून' नाम से कंपनी रजिस्टर कराई है।

सैलून को ये अनोखा नाम देने के पीछे बस यही मंशा थी कि जब हर कोई अपने धर्म को अपनी टैगलाइन बना लेता है तो हम क्यों पीछे रहें। इस सैलून में कुल 9 कर्मचारी हैं, जो सभी हिंदू हैं। हाल ही में साध्वी प्राची ने फेसबुक पर इस सैलून के बारे में लिखा था- 'आप शुरुआत करें, हम इसका प्रचार करेंगे।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भी इस सैलून के बारे में X पर पोस्ट किया था