भारत की बेटियां आज विभिन्न क्षेत्रों में अपने साहसिक कार्यों से देश का मान बढ़ा रही हैं. इसी तथ्य को ध्यान में रखकर दैनिक जागरण ‘नाज है बेटियों पे’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन 25 सितम्बर को कर रहा है. जिसमें निर्णायक मंडल की तरफ से विभिन्न माध्यमों से आए आवेदन पत्रों में से 30 प्रतिभाशाली बेटियों का चुनाव किया गया हैं.ये वे बेटियां होंगी, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने साहसिक कार्यों व प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं.
पिछले 14 दिनों से दैनिक जागरण द्वारा यह मुहीम छेड़ी हुई थी, जिसके फलस्वरूप बेटियों के सैंकड़ो आवेदन पत्र प्राप्त हुए. निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक आवेदन को बहुत ही बारीकी से देखा गया, ताकि कोई भी प्रतिभाशाली छुट न जाए. बहुत मेहनत के बाद प्रतिभाशाली बेटियों का चयन हुआ और अब इन बेटियों को 25 सितम्बर को होटल रेडिएंस पार्क के एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम में अपने नाम की सुचना मिलने पर बेटियां बहुत खुश हो गई हैं. प्रतिभाशाली बेटियों का चयन डॉ. अरविंद कुमार गौतम प्रधानाचार्य हामिद इंटर कॉलेज, संतोष कुमार प्रभारी क्रीडा अधिकारी रामपुर, राजेन्द्र सिंह रावत ओलिंपियन हॉकी, अरुणा जिंदल हेड ऑफ द डिपार्टमेंट आर्ट दयावती मोदी द्वारा किया गया.
देश में प्रतिभाशाली बेटियों को ऐसे कार्यक्रमों में सम्मानित किए जाने से दुसरी बेटियों को भी बहुत प्रोत्साहन मिलता हैं. वे भी अब आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना चाहती हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं.