• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलीगढ़ के अभिषेक ने जीता सिल्वर मेडल

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारत के युवा खिलाड़ी खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन दे रहे हैं. जिससे उनके परिवार और राज्य का नाम रोशन होता हैं. इसी तरह ही यूपी स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 110 मीटर की बाधा दौड़ में अभिषेक कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया है. जिससे उनके परिवार व राज्य में खुशी का माहौल फैला हुआ है.

लखनऊ के हिंडन एयरफोर्स एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित किये गए इस चैंपियनशिप में चंदौस के रहने वाले मनोज शर्मा और शशिबाला के पुत्र अभिषेक ने अंडर-23 वर्ग की 110 मीटर की बाधा दौड़ में प्रतिभागी बने थे. जहां उन्होंने मात्र 15:80 सेकंड में ही अपनी रेस को समाप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त करने में पूरी तरह सफलता हासिल की.

यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शमशाद निसार आजमी का अभिषेक के आगामी खेलों पर का कहना है कि वो 28 से 30 तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना बिहार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल होने जा रहे है. यहां पर भी उनसे एक पदक की उम्मीद की जा सकती है.

वर्तमान समय में युवा खिलाड़ी खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार रहे हैं. उन्हें अपने खेल में मिली जीत से राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलती है. उनके परिवारजनों को भी उन पर बहुत गर्व होता हैं.