राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पथ संचलन (रूट मार्च) की अनुमति न देने संबंधी तमिलनाडु सरकार की याचिका का सर्वोच्च न्यायालय में खारिज होना कई अर्थों में महत्वपूर्ण है. विरोधी राजनीतिक दलों, गैर-राजनीतिक संगठनों और कार्यकर्ताओं द्वारा संघ विरोधी माहौल निर्मित करने के अभियानों की रोशनी में विचार करें तो इसका महत्व आसानी से समझ आ जाएगा. मद्रास उच्च न्यायालय ने भी तमिलनाडु सरकार के कदम को लोकतंत्र के विरुद्ध बताया था. लेकिन तब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उच्च न्यायालय के फैसले से निकले संदेशों को ठीक से नहीं समझा. अगर वह इसे समझते तो सर्वोच्च न्यायालय जाने की गलती न करते.
बहरहाल, आगे बढ़ने से पहले मद्रास उच्च न्यायालय और अब सर्वोच्च न्यायालय के कदम से निकली मुख्य बातों पर नजर डालना ठीक होगा.
पहली –न्यायालय की नजर में संघ तनाव पैदा करने वाला संगठन नहीं है. यह बात सही है कि अदालती फैसले में ऐसी पंक्ति नहीं लिखी है, लेकिन तमिलनाडु सरकार की दलीलों और उनके पक्ष में प्रस्तुत तथ्य पर अदालतों का रुख यही संकेत देता है.
दूसरी – तमिलनाडु सरकार का जोर इस बात पर था कि रूट मार्च से तनाव पैदा हो सकता है, लेकिन यह तर्क गलत है, तभी उसकी याचिका खारिज हुई.
तीसरी – उच्च न्यायालय के फैसले और सर्वोच्च न्यायालय के याचिका खारिज करने का अर्थ हुआ कि संघ का विरोध राजनीतिक दलों की अपनी संकीर्ण राजनीति का हिस्सा है.
मद्रास उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने 50 में से 44 जगहों पर शर्तों के साथ RSS को पथ संचलन की अनुमति दी थी, जबकि इस आदेश के बाद संघ ने तीन जगहों को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर रूट मार्च रद्द कर दिया था. वहीं, राज्य सरकार कह रही है कि वह रूट मार्च को पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं कर रही थी. लेकिन यहां नीयत का भी सवाल उठता है. वास्तव में, स्टालिन सरकार लंबे समय से संघ विरोधी वक्तव्य दे रही थी. राज्य सरकार के रुख पर नाराजगी जताते हुए उच्च न्यायालय ने कहा भी था कि या तो रूट मार्च की इजाजत दें या अवमानना का सामना करें.
आखिर तमिलनाडु सरकार ने RSS के रूट मार्च पर रोक लगाने के पीछे क्या तर्क दिया था?
– सर्वोच्च न्यायालय में तमिलनाडु सरकार ने कहा कि उसने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए RSS को कुछ स्थानों पर रूट मार्च निकालने की अनुमति दी थी, लेकिन बाकी मामलों में उसे इमारत के अंदर मार्च की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जरा सोचिए, कोई रूट मार्च मैदान में या किसी भवन के अंदर कैसे निकाला जा सकता है? सच पूछिए तो यह कार्यक्रमों पर सीमित प्रतिबंध की ही शुरुआत थी. राज्य सरकार ने बम विस्फोटों का हवाला देते हुए कहा था कि उस जगह से रूट मार्च निकालना जोखिम भरा हो सकता है. PFI के साथ संघ के टकराव का भी जिक्र सरकार ने किया था.
– तमिलनाडु पुलिस की खुफिया रिपोर्ट भी सरकार ने अदालत में पेश की थी. पुलिस ने यह भी बताया कि RSS सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय ने स्पष्ट लिखा कि खुफिया रिपोर्टों में ऐसी महत्वपूर्ण सामग्री नहीं है, जिसके आधार पर रूट मार्च प्रतिबंधित किया जाए.
– वहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए जो चार्ट पेश किया है, वह दिखाता है कि कई मामलों में संघ के स्वयंसेवक अपराधी के बजाय पीड़ित हैं. यह फैसले की सर्वाधिक महत्वपूर्ण टिप्पणी है.
वास्तव में, राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन, पैदल मार्च और रैलियों से संघ के रूट मार्च की तुलना नहीं हो सकती. संघ का रूट मार्च बिल्कुल अनुशासित और व्यवस्थित होता है, जिसमें स्वयंसेवक कतारबद्ध होकर कदम से कदम मिलाकर चलते हैं. तनाव या टकराव की आशंका वहां होती है, जहां आपत्तिजनक नारे लगें या वैसी गतिविधियां हों. संघ के 98 वर्ष के जीवनकाल में ऐसी एक भी घटना नहीं हुई, जब इसके कार्यक्रम या रूट मार्च के दौरान कोई टकराव हुआ हो.
तमिलनाडु से पहले भी कई राज्यों में संघ के कार्यक्रमों को प्रतिबंधित करने के कदम उठाए गए. लेकिन हर बार अदालतों ने ऐसे प्रयासों को नाकाम कर दिया. सरकारों ने संघ को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की भी चेष्टा की. 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के वक्त, आपातकाल के दौरान और 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद संघ पर प्रतिबंध लगा. लेकिन अदालत में संघ के खिलाफ कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ. सांप्रदायिक दंगों के इल्जाम भी संघ पर लगे. कुछ समय के लिए स्थानीय स्तर पर RSS की गतिविधियां प्रतिबंधित भी हुईं, मगर पुलिस प्रशासन कभी आरोपों की पुष्टि नहीं कर पाया.
इतना ही नहीं, संघ के विरुद्ध आग उगलने वाले कई नेताओं को अपना रुख बदलना पड़ा. राहुल गांधी पहले RSS को महात्मा गांधी का हत्यारा बताते थे. पिछले कुछ वर्षों से वह कहने लगे हैं कि गांधीजी को संघ की विचारधारा ने मारा. इसकी वजह यह है कि उन्हें पता चल गया है कि संघ द्वारा गांधीजी की हत्या की बात झूठ है और अदालत में उन्हें इसके लिए सजा मिल सकती है.
वैचारिक विरोध ही हो
संघ को करीब से जानने वाले जानते हैं कि वह आलोचनाओं का जवाब देने में समय नष्ट नहीं करता. वह लगातार लक्ष्य पर नजर रखते हुए सक्रिय रहता है. संघ पर यह आरोप भी लगता है कि वह बंद कमरे में काम करता है. वहीं, तमिलनाडु में उसके सार्वजनिक कार्यक्रमों को भवन या मैदान तक सीमित करने की कोशिश की गई. अच्छा हो इस मामले में उच्च न्यायालय के फैसले और सर्वोच्च न्यायालय के कदम से उसकी विरोधी राजनीतिक पार्टियां सबक लें. साथ ही, वे अपने विरोध को सभ्य वैचारिक विरोध तक सीमित रखें.
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)