बुलन्दशहर : शिकारपुर तहसील स्थित रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के पावन प्रांगण में रविवार, 18 मई को गेस्ट हाउस एवं अध्यापक भवन के शिलान्यास का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। शुभारम्भ वेद मंत्रोच्चारण व यज्ञ आहुति के साथ हुआ। इस आयोजन में श्री के. सी. गुप्ता (वरिष्ठ कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बरेली) की अध्यक्षता रही। मुख्य अतिथि कृपाशंकर जी (द्विक्षेत्र प्रचार प्रमुख, पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश), मुख्य वक्ता श्री चंद्र शर्मा (सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश), विशिष्ट अतिथि डॉ. भोला सिंह (सांसद, बुलंदशहर) एवं डॉ. मुनिश्वर गुप्ता (वरिष्ठ समाजसेवी, आगरा) रहे।
साथ ही श्री अरुण कुमार शर्मा (विभाग संचालक, यमुना विहार, दिल्ली), श्री मनवीर सिंह (क्षेत्रीय अध्यक्ष, विद्या भारती), श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट (क्षेत्रीय मंत्री, विद्या भारती) जैसे अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत
विद्यालय समिति अध्यक्ष सी. एल. बरेजा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गंगाराम जी, विद्यालय प्रबंधक डॉ. रूप नारायण, समिति प्रबंधक नरेश सिंघल एवं प्रधानाचार्य श्री गोविंद गुप्ता ने अतिथियों का पटका पहनाकर एवं कैडेट्स द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अभिनंदन किया।
वरिष्ठ प्रचारक गंगाराम जी ने रज्जू भैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय को एक आदर्श शिक्षण संस्थान बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के. सी. गुप्ता जी ने रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर को राष्ट्रीय प्रकल्प बताया।
विद्यालय की प्रगति और भविष्य की योजना
प्रबंधक डॉ. रूप नारायण ने विद्यालय की भविष्य योजना व वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जानकारी दी। प्रधानाचार्य श्री गोविंद गुप्ता ने कक्षा 10वीं के सीबीएसई परिणाम साझा करते हुए बताया कि 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 42 कैडेट्स में से 13 ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए।
श्री चंद्र शर्मा जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका व भारत के सैनिक बल की महत्ता पर विचार रखते हुए विद्यालय को 15 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। कृपाशंकर जी ने रज्जू भैया के जीवन की तपस्या एवं राष्ट्रभक्ति का स्मरण कराया, जिसमें उन्होंने बताया कि रज्जू भैया ने 25 वर्षों में 50 बार देश की परिक्रमा की।
लक्ष्मण सिंह बिष्ट जी ने कहा कि रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर से हर बालक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी हेतु प्रेरित होना चाहिए। डॉ. मुनिश्वर गुप्ता ने भारतीय सेना बल की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किए।
समापन व आभार प्रदर्शन
समापन के दौरान विद्यालय समिति अध्यक्ष सी. एल. बरेजा जी ने रज्जू भैया सैनिक विद्यालय की नींव और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी सम्मानित अतिथियों का पटका पहनाकर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ। यह आयोजन एक स्मरणीय आयोजन रहा जो एक राष्ट्रीय लक्ष्य की ओर अग्रसर कदम है ।