• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

इस गौशाला में बनी धूपबत्ती की नवरात्रि में बढ़ी मांग, लगातार आ रहे हैं ऑर्डर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

इस गौशाला में बनी धूपबत्ती की नवरात्रि में बढ़ी मांग, लगातार आ रहे हैं ऑर्डर


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ऐसी गौशाला है जो न केवल आत्मनिर्भरता का अनोखा उदाहरण है, बल्कि CM योगी भी इसकी प्रशंसा कर चुके हैं। यह है मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला, जो गांव सावलपुर नवादा में स्थित है।


यह गौशाला नगर निगम द्वारा संचालित है और यहां पर लगभग 582 गोवंश संरक्षित हैं। इनकी देखभाल के साथ-साथ, यहां गोबर और गोमूत्र से बने उत्पाद तैयार किये जाते हैं जो अब देशभर में लोकप्रिय हो रहे हैं।


आपको बता दें कि इस नवरात्रि के मौके पर भी गौशाला में पंचगव्य से बनी धूपबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। इसमें गाय का दूध, गोमूत्र, गोबर का अर्क, गूगल, लोबान और गुलाबजल जैसी प्राकृतिक चीजें इस्तेमाल की जाती हैं।


यह धूपबत्तियां न केवल ऑफलाइन स्टॉल्स पर उपलब्ध हैं, बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी देशभर में बिक रही हैं। एक धूपबत्ती बाक्स की कीमत 50 रूपये है, जिसमें 20 से 25 धूपबत्तियां होती हैं यह न केवल आपके घर को प्राकृतिक सुगंध से भर देती है


इस पर बात करते हुए पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ संदीप बताते हैं कि इस बार नवरात्रि के दौरान पंचगव्य से बनी धूपबत्तियों की मांग में भारी वृद्धि देखी गई है, हमने अब तक लगभग 100 डब्बे बेच दिए हैं और ऑर्डर लगातार आ रहे हैं। 


कहना गलत नहीं होगा की सहारनपुर की यह गौशाला केवल एक गौशाला नहीं है; यह आत्मनिर्भरता, प्रकृति और परंपरा का अनोखा संगम है।