• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

केदारनाथ धाम में भक्तों को मिलेगा नि:शुल्क WiFi

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उतराखण्ड

केदारपुरी में श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क वाईफाई की सुविधा शुरू की है। आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील रुद्रप्रयाग जनपद में अपना स्वयं का मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है। रुद्रप्रयाग प्रदेश का पहला जनपद है जिसके पास अपना अलग और संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है।

केदारनाथ धाम जाना हर भक्त का सपना होता है ।लेकिन कठिन रास्ते,खराब मौसम के वजह से कई लोग केदार धाम नहीं जा पाते है। हालाकिं जो श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं, वो चाहते हैं कि वीडियो कॉल के माध्यम से ही उनके प्रियजनों को भी बाबा केदार के दर्शन करा सकें। लेकिन मंदीर पहाड़ पर होने के कारण इलाके में नेटवर्क की समस्या बड़ी रुकावट बनती थी। लेकिन इस बार की यात्रा में श्रद्धालुओं की परेशानी को समझते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। जी हां इस बार केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त Wi-Fi की सुविधा शुरू की गई है। जिससे अब कोई भी श्रद्धालु अपने अपनों से जुड़े रह सकता है, उन्हें बाबा के दर्शन करा सकता है और ज़रूरत के समय आसानी से संपर्क कर सकता है।

Kedarnath Dham: आज से केदानराथ धाम के कपाट 6 महीने के लिए बंद, सैकड़ों की  तादाद में उमड़े श्रद्धालु | Times Now Navbharat

इसी कड़ी में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने बताया कि ‘वन-टाइम पासवर्ड यानि की (ओटीपी) उत्पन्न कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस नेटवर्क को "डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क" नाम दिया गया है। यह नेटवर्क न केवल आपदा या किसी भी विकट परिस्थिति में लगातार संचालित रहेगा, बल्कि इसमें मोबाइल डाटा, वायस कालिंग और हाई क्वालिटी सीसीटीवी विजुअल्स की भी सुविधा उपलब्ध है। जिससे चारधाम यात्रा अब पहले से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी, क्योंकि प्रशासन लगातार यात्रियों की सुविधाओं को और श्रेष्ठ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। जिससे बाबा के भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए।