• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

डिजिटल मीडिया की मदद से किसानों को मिलेगा उपचार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

आज के आधुनिक युग में डिजिटल मीडिया के पास हर समस्या का समाधान निकल जाता है. युट्यूब पर कुछ भी जानना हो तो यह भी पल भर में ही हो जाता है. इसी विचार के साथ मथुरा के पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्विद्यालय व गौ अनुसंधान में एफएम रेडियो व यूट्यूब के द्वारा पशुओं से सम्बन्धित बीमारियों व उनके समाधान की जानकारियां प्रदान की जा रहीं हैं. इसके अतिरिक्त पशुपालकों व किसानों के लिए लाइव कार्यक्रम का प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे किसान सीधे विशेश्यग्यों से बात कर सकेगें.

पशुओं के स्वास्थ्य के लिए कैसा और कौन-सा आहार दिया जाए, आर्थिक मजबूती के लिए कौन-सी नस्ल का पशु खरीदा जाए आदि सभी समस्याओं की जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें कि मथुरा में यह विश्विद्यालय अपनी तरह का पहला और देश में चौथा संस्थान है. जहां पर हर साल 500 से अधिक विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में डीग्री लेकर रोजगार प्राप्त कर रहें हैं.

इस संस्थान में किसानों के अतिरिक्त पशुपालकों को भी सुविधा दी जा रही हैं. इसके लिए वहां पर वेटेरिनेरी परिसर में कम्युनिकेशन एफएम रेडिओ भी खोला गया है. चिकित्सा संस्थान का प्रभारी डॉ. संजीव सिंह को बनाया गया है.

आधुनिक युग में डिजिटल मीडिया की काफी तीव्र प्रगति हुई है. आज हम इस पर किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए अधिक लाभदायी है जो आज भी मूल संसाधनों से अनभिज्ञ है.