• अनुवाद करें: |
इतिहास

15 मई पुण्य स्मरण फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पुण्य स्मरण फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा

फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा 28 जनवरी 1899 - 15 मई 1993 सैन्य अधिकारी और राजनयिक पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन
फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा प्रथम भारतीय थे जिन्हें 'प्रथम कमाण्डर इन चीफ़' बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। करिअप्पा ने जनरल के रूप में 15 जनवरी, 1949 को पद ग्रहण किया था।

इसके बाद से ही 15 जनवरी को 'सेना दिवस' के रूप में मनाया जाने लगा। स्वतंत्रता से पहले ही ब्रिटिश सरकार ने उन्हें सेना में 'डिप्टी चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़' के पद पर नियुक्त कर दिया था। भारत के स्वतंत्र होने पर 1949 में करिअप्पा को 'कमाण्डर इन चीफ़' बनाया गया था।वह भारतीय सैनिकों के नायक हैं।