गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की चित्रावन सोसायटी में अचानक एक विवाद उत्पन्न होता है जब सोसाइटी के गार्ड साथ मारपीट की जाती है... घटना के बाद सोशल मीडिया पर पर इसका विडियो वायरल होता है..वायरल वीडियो में आप देख सकतें हैं कि इस्लामी वेशभूषा में कई लोग उपस्थित हैं जिसमें कुछ नाबालिग बच्चे भी आप देख सकतें हैं..वीडियो में आरोप लगाया गया है कि चित्रावन सोसायटी के एक फ्लैट को मदरसे के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है...
घटना की शुरुवात ऐसे होती है जब ये लोग कुरान पढ़कर वापस लौट रहे थे तो उनको सोसाइटी में मौजूद कुछ लोगों व गार्ड ने रोक कर पूछताछ की, आरोप है कि इस बात पर वो आरोपित भड़क गए और उन्होंने गार्ड की पिटाई कर दी...विवाद जब बढ़ा तो पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया...
सोसाइटी के गार्ड द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत लेने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान के आधार पर पाया गया कि सोसाइटी की एक महिला, जिसकी बेटी बीमार थी, उसने कुछ लोगों को कुरान का पाठ करने के लिए अपने घर बुलाया था. लेकिन सोसाइटी के कुछ सदस्यों ने बिना अनुमति के इस तरह की गतिविधि पर आपत्ति जताई.. फिलहाल खबर लिखे जाने तक ACP वेबसिटी पूनम मिश्रा के मुताबिक़ पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन कर रही है..तथा जाँच के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी...