अजय निकला जावेद! प्यार, शादी, फिर धोखा… और अब धर्म बदलने का फरमान!
लखनऊ : यह सिर्फ धोखा नहीं, यह एक संगठित षड़यंत्र है! लखनऊ की एक मासूम हिन्दू युवती को ऐसा जख्म मिला है जो उसकी आत्मा तक को हिला गया। 2021 में उसकी मुलाकात 'अजय' नाम के युवक से होती है। मीठी बातें, नकली मुस्कान, झूठे वादे और फरेबी प्यार ने उसका भरोसा जीत लिया। अजय ने कहा "मैं तेरे जैसा हूं, अविवाहित हूं, तुझसे ही शादी करूंगा" और फिर 23 जुलाई 2022 को आर्य समाज मंदिर में सात फेरे हुए लेकिन मंडप में खड़ा था 'अजय' नहीं, जावेद खान! उसने हिन्दू युवती से पहले प्यार का नाटक किया फिर शादी और फिर शुरू हुआ शोषण का सिलसिला! शादी के कुछ महीनों बाद जावेद ने दूरी बनानी शुरू कर दी। सितंबर 2024 में खून की कमी का बहाना बनाया और डॉक्टर के पास ले जाकर जबरदस्ती हिन्दू युवती का गर्भपात करवा दिया। जब एक दिन युवती ने फोन मिलाया और दूसरी तरफ से आवाज आई "मैं परवीन बोल रही हूं, जावेद की बीवी!" हैरान-परेशान हिन्दू युवती को तब समझ आया कि उसके साथ खेला गया था विश्वास का खेल! अब जावेद का असली चेहरा सामने आया उसने दबाव बनाना शुरू किया "मांस खा, मजहब बदल और चुपचाप मेरे साथ चल!" जब लड़की ने मना किया तो जावेद, उसकी पत्नी परवीन, दो साले इरफान और शानू और उसके दोस्तों ने फोन करके गालियां दीं, धमकियां दीं! पीड़िता का साफ आरोप है "यह कोई इत्तेफाक नहीं था... यह एक प्लानिंग थी! ये लोग टारगेट करते हैं हिंदू लड़कियों को… प्यार का जाल बिछाकर, शादी का झांसा देकर, फिर करते हैं शोषण और मजहब बदलने का दबाव!"
अब सवाल उठता है- क्यों चुप हैं समाज के ठेकेदार? कब तक मासूम हिन्दू बेटियों के साथ होता रहेगा ये छल? क्या ये मामला भी सिर्फ एक ‘एफआईआर’ बनकर रह जाएगा? फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जिसमें दुष्कर्म, धोखाधड़ी, धर्मांतरण का दबाव, गर्भपात, धमकी सब शामिल है। लेकिन असली न्याय तब होगा… जब ऐसी मजहबी षड़यंत्र करने की सोच को जड़ से खत्म किया जाएगा!