• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

जैश आतंकी सरताज अहमद मंटू की 7 संपत्तियां कुर्क

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त प्रतिबंधित आंतकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) से जुड़े शीर्ष आतंकवादी सरताज अहमद मंटू की कुल 7 अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. आतंकी सरताज की संपत्ति में कश्मीर संभाग के पुलवामा जिले के किसरीगाम में है. कुर्क की गई संपत्तियों में 19 मरला और 84 वर्ग फीट की जमीन शामिल है. NIA की विशेष अदालत के आदेश पर UA (P) अधिनियम, 1967 की धारा 33 (1) के तहत बुधवार को संपत्तियों को कुर्क कर लिया गया. आतंकी सरताज अभी जेल में बंद है.

आतंकी सरताज को 31 जनवरी, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए थे. उसके खिलाफ 27 जुलाई, 2020 को आरोप पत्र दायर किया गया था. इसमें कहा गया कि वह जैश-ए-मोहम्मद के अपने 5 सह-आरोपी सदस्यों के साथ आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में ले जाने में शामिल था. NIA ने सिर्फ एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई के तहत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के एक और शीर्ष आतंकवादी की 6 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है.