• अनुवाद करें: |
इतिहास

पुण्य स्मरण 14 मई | बैकुण्ठ शुक्ल 15 मई 1907 – 14 मई 1934 स्वाधीनता के पुजारी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पुण्य स्मरण 14 मई | बैकुण्ठ शुक्ल 15 मई 1907 – 14 मई 1934 स्वाधीनता के पुजारी

बैकुण्ठ शुक्ल का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था। वे एक स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी थे। वे हिंदुस्तान सेवा दल और HSRA जैसे क्रांतिकारी संगठनों से जुड़े थे।

बैकुंठ शुक्ल को फणींद्र नाथ घोष की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था, यह वह सरकारी गवाह था, जिसके कारण भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी। बैकुण्ठशुक्लको 14 मई 1934 को गया सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी।

#Baikunth_Shukla #मुजफ्फरपुर #क्रांतिकारी #स्वतंत्रता-सेनानी #prernamedia #prernanews #आज_का_इतिहास #पुण्य_स्मरण #हिंदुस्तान_सेवा_दल #14May
#Rssorg #DrMohanBhagwat #SanghKiBaat #SanghVichar #Rashtra #Dharma #Sangh #Swayamsevak #atmanirbharata #goodnews #upnews #आत्मनिर्भरता #उत्तर_प्रदेश #आरएसएस #prernamedia #prernanews