• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अयोध्या के मुस्लिम युवकों ने की घर वापसी, कहा- इस्लाम में होती है घुटन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अयोध्या, उत्तर प्रदेश

अयोध्या के मुस्लिम युवकों ने की घर वापसी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी  चर्चा हर तरफ हो रही हैं, जी हां अयोध्या में दो मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि दोनों ने जिला प्रशासन को लिखित पत्र देकर भविष्य में हिंदू नाम से पहचाने जाने की इच्छा की है, मिली जानकारी के अनुसार अरशद सिद्दीकी ने अपना नया नाम राकेश मौर्य रखा है। वहीं, उस्मान ने अपना नाम बदलकर मनीष रख लिया है। पुछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उन्हें सनातनी परंपराएँ और संस्कृति बेहद आकर्षित करती हैं।

Two Muslim youths converted to Islam in Ayodhya. | अयोध्या में दो मुस्लिम  युवकों ने किया धर्म परिवर्तन: श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में ली हिंदू धर्म  की दीक्षा ...

वे लंबे समय से हिंदू समाज के बीच रहकर उनके तीज-त्योहारों में शामिल होते रहे हैं और उन्हें सनातन धर्म से मानसिक शांति मिली है। युवकों का कहना है कि इस्लाम में उन्हें घुटन महसूस होती थी, इसलिए अब वे जीवनभर सनातन धर्म का पालन करेंगे। साथ ही साथ युवकों ने यह भी बताया कि वो प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से से प्रभावित हुए हैं और इसी कारण उन्होंने सनातन धर्म को अपनाने का निर्णय लिया।

Two Muslim youths converted to Islam in Ayodhya. | अयोध्या में दो मुस्लिम  युवकों ने किया धर्म परिवर्तन: श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में ली हिंदू धर्म  की दीक्षा ...