बरेली, उत्तर प्रदेश
सनातन परंपरा की छांव में, वैदिक मंत्रोच्चारण और मंदिर की पवित्रता के बीच एक प्रेम कहानी ने नया अध्याय लिखा। जी हां बरेली में मुजफ्फरनगर की नेहा अंसारी ने मजहब की दीवार तोड़ते हुए घर वापसी की हैं बताते चलें की शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों फेरे लेते दिख रहे हैं। नेहा ने कहा कि उसने सनातन धर्म में वापसी की है और अब उसका नाम नेहा कुमारी है।

साथ ही नेहा ने वीडियो जारी कर अपने परिवार से जान का खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है। उसने यह भी बताया कि उसकी मां बचपन में उसे छोड़कर किसी और के साथ चली गई थीं और पिता भी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। जिसके बाद उसकी मुलाकात हिन्दू युवक सुरजीत से हुई और दोनों ने पांच साल रिश्ते में रहने के बाद विवाह किया और नेहा ने घर वापसी की।



