• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय  शुरू किया है. विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि इजरायल में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए विशेष चार्टर विमान और अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

भारत सरकार ने इजरायल में अपने नागरिकों से सतर्क रहने और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वो वर्तमान हालातों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद जब से इजरायल ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है, तभी से खाड़ी के मुस्लिम देश उसके खिलाफ आकर खड़े हो गए हैं। ईरान इन देशों की अगुआई कर रहा है। ऐसे में इस बात के पूरे आसार दिख रहे हैं कि ये युद्ध अब लंबा और भयानक होने वाला है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को जयशंकर को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य के लगभग 7000 लोग इजरायल में फंसे हुए हैं. विजयन ने इन छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

हमास के इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया था कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया. इसके अलावा बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा था कि दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा