व्यक्ति यदि एक बार कुछ ठान ले, तो वह सब कुछ कर सकता है. ऐसी ही दृढ़ संकल्प की कहानी है. पौड़ी जिले में ग्राम पंचायत मरखोड़ा की प्रधान मनीषा बहुगुणा की, जिन्होंने अपने संकल्प को पूरा कर गाँव में विकास की ऐसी लौ जगाई कि इसका प्रकाश दिल्ली तक पहुंच गया है. उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों को देखकर सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उन्हें विशेष अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मान दिया.
आपको बता दें कि प्रधान मनीषा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत में 5,000 से ज्यादा पौधे लगवाए और साथ में बंजर भूमि पर तालाब व कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी केंद्र बनवाएं हैं. गाँव में बेहतर सड़कें, रास्तों पर स्ट्रीट लाइटे और स्वास्थ्य शिविर भी लगवाए गए हैं. मनीषा 2019 में प्रधान के रूप में चुनी गई. लगभग 300 की आबादी वाले इस गाँव में पैदल चलना भी मुश्किल था, लेकिन मनीषा के आने के बाद यह विकास के नए रास्ते खुलने लगे है.
मनीषा ने महिलाओं के आत्मनिर्भर होने पर भी जोर दिया. 2023 में महिलाओं को कौशल विकास के तहत सिलाई, जैविक खेती, अचार व जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसी के साथ मनीषा ने अपने गाँव में रिंगाल की नर्सरी भी बनवाई है और उनके घर में गौवंश भी है.
व्यक्ति की इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प के बल पर ही विकास के द्वार खोले जा सकतें हैं. गाँव में महिलाओं के आत्मनिर्भर होने पर वहां बेहतर सड़कें और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इसी के रहते ही वहां हर घर में समृद्धि आ सकेगी.