प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के निमित्त भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम के तत्वाधान में 23 मार्च को दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा आयोजित होगी. विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में आज नववर्ष कार्यक्रम की तैयारी के लिये पूज्य संत व युवा संगम संपन्न हुआ. पूज्य संतों ने अपनी बात रखी और शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए सुझाव दिए. कहा कि सभी सनातनी धर्म ग्रंथों को आगे रखकर शोभायात्रा निकाली जाए. साथ ही हिन्दू समाज को एक करने के लिए सभी जाति बिरादरी तक संपर्क किया जाए. और सभी व्यापार मंडलों से भी संपर्क करने का सुझाव दिया.
मुख्य वक्ता आनंद प्रताप ने संतों से आग्रह किया कि अपने आश्रम में भी नववर्ष को लेकर बैठक की जाए और सभी अपने अनुयायियों व भक्तों को शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान करें.
समिति ने संतों को आश्वस्त किया कि सनातन धर्म ग्रंथों को आगे रखकर शोभायात्रा निकाली जाए, इस पर विचार किया जाएगा.
दोपहर 2:30 बजे विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में युवा संगम संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य वक्ता आनंद प्रताप ने आग्रह किया कि प्रत्येक युवा 100 युवाओं को साथ जोड़ कर नववर्ष शोभायात्रा में सम्मिलित हो.
महानगर संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि महंत रामचंद्र दास जी, महंत इंद्रदेव दास जी, महंत अशोक जी परिहार, महंत श्री हरिदास जी, चेतन राम जी महंत, राधिका शरण जी शास्त्री, महंत वीरम नाथ जी महाराज, महंत प्रवीण दास जी महाराज, महंत रामदास जी महाराज, महंत नारायण गिरी जी महाराज, महंत सुंदर दास जी महाराज, महंत आयस रमेश नाथ जी महाराज, महर्षि अचल राम जी महाराज, महंत दयाराम जी महाराज, महंत ओम दास जी महाराज, महंत चतर दास जी वैष्णव, महंत पुष्कर नाथ जी महाराज, महंत रामगिरि जी महाराज, महंत नारायण दास जी वैष्णव आदि संत संगम में पधारे.
धर्म सभा में बागेश्वर धाम के पूज्य धीरेंद्र जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा. इस वर्ष कलश यात्रा तीन स्थानों से प्रारम्भ की जाएगी. मुख्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी, जिसमें बुलेट वाहन, झांकियां, डी.जे., स्केट्स इत्यादि शामिल होंगे. सभी यात्राओं का संगम देहलीगेट चौराहे पर होगा. यहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप जाकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी. भण्डारी दर्शक मण्डप पर पूज्य धीरेन्द्र जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा.