• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

साध्वी ऋतंभरा ने स्कूली छात्राओं के साथ बनाई मानव श्रृंखला, बंगाल की बेटी को न्याय दिलाने के लिए उठाई आवाज

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कोलकाता में उस रात हुई दर्दनाक घटना ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब हर ओर से इसके न्याय की मांग भी उठाई जा रही हैबंगाल की बेटी को न्याय दिलाने की आवाज अब वृन्दावन के समविद गुरूकुलम सैनिक स्कूल, कृष्ण ब्रह्मरत्न विद्यामंदिर, वैशिश्यटम दिव्यांग विद्यालय के लगभग 2 हजार छात्रों ने अपनी मानव श्रंखला बनाई। 

साध्वी ॠतंभरा के नेतृत्व में लगभग तीन किमी लम्बी मानव श्रंखला बनाने का आयोजन हुआ, जिसमें आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग उठ रही थीइस पर साध्वी ॠतंभरा जी का कहना था यदि तुम्हें गिद्ध बनना है, तो मांस को नोचने वाले नहीं बल्कि जानकी रुपी बेटियों की रक्षा करने वाले गिद्ध बनों। जब किसी नारी पर पापी की कुदृष्टि पडती है, उसे उसकी सजा अवश्य मिली है वह चाहे रावण हो या फिर दुर्योधन। 

गुरुकुल की निदेशक सुमनलता, शिक्षा निदेशक नूतन चंद्रा, प्रधानाचार्य डॉ. कल्याणी दीक्षित, साध्वी सत्याप्रिया, राजेश कुमार पांडे, कैप्टेन कोमल सिंह, डॉ. उमाशंकर राही आदि लोग वहाँ पर शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम का संचालन मिनाक्षी अग्रवाल द्वारा किया गया था। 

बंगाल की डॉक्टर बेटी के लिए पुरे देशभर में आवाज उठ रही है दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जा चुका है और जल्द से जल्द इस पर करवाई की मांग भी की जा रही है। जिससे आगे भी दोषियों के मन में डर पैदा हो जाए।