• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सिंधी व्यापारियों ने बुलंद किया 'स्वदेशी अपनाओ' का नारा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

लखनऊ

जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर बनो” का आह्वान किया है तब से देशभर में आत्मनिर्भरता को लेकर जनता काफी सर्तक हो गई है। इसी कड़ी में लखनऊ में सिंधी समाज के व्यापारियों ने भी “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ” का नारा बुलंद किया। जानकारी के अनुसार अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे के नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें सभी ने अपने-अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता, सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री संजय जसवानी, सुरेश छाबलानी, सिंधु नगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशोक चांदवानी, श्याम कृषनानी, अमर नाथ चौधरी, पुनीत लालचंदानी, घनश्याम दास, प्रीतम वालेचा, अमर आठवानी, मन्नू तेजवानी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इस दौरान सिंधी व्यापारी अपनी दुकानों पर स्टीकर लगाकर विदेशी वस्तुओं का विरोध करें, ताकि यह संदेश पूरे क्षेत्र के व्यापारियों तक पहुंचे।

Sindhi traders raised slogan 'Adopt Swadeshi...' in Lucknow pledged to create awareness among people

इसके साथ ही खरीदारों को भी स्वदेशी उत्पादों की ओर आकर्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने की अपील की गई। स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर बनो को लेकर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर दृढ़ता से बढ़ने की अपील कर रहा है। और स्वदेशी वेशभूषा, स्वदेशी भोजन, स्वदेशी वस्तु पर जोर दे रहा है। वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए स्वदेशी को लेकरदश लखनऊ के सिंधी व्यापारियों की ये मुहिम अत्यन्त सराहनीय है।