• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखंड में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बुधवार दोपहर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस अवसर पर तीन हजार से अधिक श्रद्धालु अंतिम अरदास में शामिल हुए। पहली बार ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से आए 29 श्रद्धालु भी कपाटबंदी के साक्षी बने। इस वर्ष 20 मई को धाम के कपाट खोले गए थे।

हेमकुंड साहिब के साथ तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार से हिमपात और बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार सुबह से चटक धूप खिली। हेमकुंड साहिब के साथ ही बद्रीनाथ केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहाना है, हालांकि ठंड बढ़ने लगी है। हेमकुंड साहिब में कपाट बंद होने के अवसर पर पहुंचे श्रद्धालु सुहावने मौसम का आनंद लिया।