• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

विद्या भारती के दो खिलाड़ियों ने भारोत्तोलन व कुश्ती में जीता गोल्ड

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

विद्या मन्दिर की ओर से खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहता हैं. जिससे युवाओं में खेलों के प्रति नया उत्साह और नई उमंग आ सके. इसी तरह ही शाहजहांपुर में क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिनमें विद्या मंदिर की ओर से संचालित विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं ने अपना शानदार प्रदर्शन देकर अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने लिए जगह बना ली हैं.

संजय कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र अंश सक्सेना ने भारोतोलन में स्वर्ण पदक अपने नाम कराकर अपने विद्यालय और परिवार का नाम आगे बढ़ाया है. इसी तरह से सरस्वती शिशु मंदिर सिंजई की छात्रा संध्या भी गोल्ड मेडल को जीतने में सफल रही है. उन्होंने यह गोल्ड मेडल कुश्ती में जीता है और अब उनका भी अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है.

दोनों खिलाड़ियों ने क्षेत्रीय स्तर से अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया हैं. दोनों खिलाड़ियों की इस जीत से इनके परिवार में भी खुशी का माहौल उमड़ा हुआ हैं.

विद्यालय में किसी एक खिलाड़ी की जीत से बाकी सभी खिलाड़ियों में भी नया जोश देखने को मिलता हैं. उनमें भी खेल के लिए नई उमंग जागती हैं. विद्या मंदिर द्वारा कई ऐसीं ही खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिससे युवाओं में खेलों के लिए रूचि जागरूक हो.