रुड़की, उत्तराखण्ड
रुड़की ब्लॉक के ग्राम टोडा कल्याणपुर और धनौरी ने उत्तराखण्ड में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) पंजीकरण में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक नया प्रस्तुत किया है। प्रशासन और ग्राम पंचायत के सहयोग से इन गांवों के हर विवाह का पंजीकरण UCC पोर्टल पर पूरा किया गया, जिससे ये ब्लॉक के पहले गांव बन गए जिन्होंने यह कार्य 100 प्रतिशत पूरा किया। एडीओ पंचायत जयवीर सिंह चौहान ने बताया कि ऐसे गांवों को शासन की योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। यह केवल एक कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और गोद लेने जैसी प्रक्रियाएं समान नियमों के तहत होंगी, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा, आवास, पेंशन और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। ग्राम प्रधान वाजिद (टोडा कल्याणपुर) और शालू सैनी (धनौरी) ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से यह कार्य उत्साहपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हुआ। टोडा कल्याणपुर और धनौरी आज पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बन गए हैं। समान अधिकार और सशक्त समाज की ओर बढ़ता उत्तराखण्ड।



