हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच
मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश के पैर गोली लग गई. गोकशी की सूचना पर देर रात
पथरी थाना पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की थी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों से
सरेंडर करने की बात कही, तब बदमाशों
ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में मीर आजम नाम के बदमाश के पैर में गोली
लग गई. आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी है. आरोपी पर गौ तस्करी
और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं. घटनास्थल से एक जिंदा गोवंश भी बरामद किया गया
गै. घायल बदमाश को इलाज के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसएसपी ने बताया कि अमीर आजम के
खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है और उस पर गैंगस्टर गुंडा एक्ट
भी लगा हुआ है साथ ही गौकशी के दर्जनों मामले भी दर्ज है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल
से तमंचे, कारतूस गौकशी में प्रयुक्त तेज धारदार
हथियार और गौवंश के अवशेष भी बरामद किए हैं।