भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। देश के गाँव गाँव में प्रतिभाएं मिलती हैं। जरुरत है तो बस उन्हें खोजकर सही मार्गदर्शन देने की। आज हम आपको उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गाँव की एक ऐसी ही प्रतिभा के बारे में बता रहे हैं। यह प्रतिभा है बागपत जिले के दाहा गांव के पहलवान उत्तम राणा। दरअसल ग्राम दाहा के ही अर्जुन अवार्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान सुनील राणा ने अपने गाँव में ही चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी खोली है जहाँ वे स्वयं कोच हैं।
कुश्ती में रूचि रखने वाले गाँव के प्रतिभाशाली युवाओं को यहाँ प्रशिक्षित किया जाता है। अबही हाल ही में एकेडमी के लिए ख़ुशी की खबर थाईलैंड से आयी जहाँ एकेडमी के छात्र उत्तम राणा ने 20 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाली जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 130 किग्रा भार वर्ग की ग्रीको रोमन पहलवानी प्रतियोगिता में देश के लिए कांस्य पदक जीता। पहलवान के पदक जीतने पर गाँव और जिले में ख़ुशी का माहौल है। एकेडमी के कोच पहलवान सुनील राणा ने बताया कि एकेडमी में लौटने पर कांस्य पदक विजेता पहलवान का स्वागत किया जाएगा।