• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

राष्ट्रीय गौरव - थाईलैंड में दाहा के उत्तम राणा ने जीता कांस्य पदक

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है देश के गाँव गाँव में प्रतिभाएं मिलती हैं जरुरत है तो बस उन्हें खोजकर सही मार्गदर्शन देने की आज हम आपको उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गाँव की एक ऐसी ही प्रतिभा के बारे में बता रहे हैं  यह प्रतिभा है बागपत जिले के दाहा गांव के पहलवान उत्तम राणा दरअसल ग्राम दाहा के ही अर्जुन अवार्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान सुनील राणा ने अपने गाँव में ही चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी खोली है जहाँ वे स्वयं कोच हैं


कुश्ती में रूचि रखने वाले गाँव के प्रतिभाशाली युवाओं को यहाँ प्रशिक्षित किया जाता है अबही हाल ही में एकेडमी के लिए ख़ुशी की खबर थाईलैंड से आयी जहाँ एकेडमी के छात्र उत्तम राणा ने 20 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाली  जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 130 किग्रा भार वर्ग की ग्रीको रोमन पहलवानी प्रतियोगिता में देश के लिए कांस्य पदक जीता  पहलवान के पदक जीतने पर गाँव और जिले में ख़ुशी का माहौल है एकेडमी के कोच पहलवान सुनील राणा ने बताया कि एकेडमी में लौटने पर कांस्य पदक विजेता पहलवान का स्वागत किया जाएगा।