• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तराखण्ड के उत्पादों को मिली वैश्विक पहचान

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देहरादून, उत्तराखण्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 दिसंबर 2023 को उत्तराखण्ड में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान राज्य के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की शुरुआत की थी। बता दें आज के समय में यह ब्रांड देश और विदेश में अपनी विशेष पहचान बना रहा है। जी हां प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल टू ग्लोबल’ के मन्त्र पर चलते हुए, दो साल से भी कम समय में हाउस ऑफ हिमालयाज के लगभग तीन करोड़ रुपये के उत्पादों की बिक्री हो चुकी है और तो और  उत्तराखण्ड के पांच उत्पाद अमेरिका तक पहुंच चुके हैं, और जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया कई अन्य देशों में भी भेजे जाएंगे। बताते चलें कि पूर्व में उत्तराखण्ड के महिला स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक समूहों और कारीगरों के पास उत्पाद तो थे, लेकिन ब्रांडिंग और पैकेजिंग की कमी के कारण उन्हें सही बाजार नहीं मिल पा रहा था। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्थानीय उत्पादों को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए एक अंब्रेला ब्रांड तैयार करने का निर्णय लिया और इस चुनौती का सामना करते हुए ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को लाया गया, जिसमें उत्पादों की गुणवत्ता और पैकेजिंग सुधार पर खास ध्यान दिया गया और इसके अच्छे परिणाम आने लगे, वही वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसे औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया। इसके बाद अप्रैल 2024 में हाउस ऑफ हिमालयाज कंपनी बनाई गई, जिसके माध्यम से अब ये उत्पाद देश-दुनिया के बाजार में पहुंच रहे हैं। ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ जैसी पहल ने न केवल उत्तराखण्ड के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाई है, बल्कि स्थानीय किसानों, महिलाओं और कारीगरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का मार्ग खोल दिया है।