गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश
लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स वाले भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और यूट्यूबर मनी मेराज को पुलिस ने लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जी हां गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, मनी मेराज को पटना से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को एक महिला यूट्यूबर ने उसके विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाए थे कि मनी मेराज ने अपनी पहचान छुपाकर उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। उसने यह भी कहा कि मेराज ने धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और जबरन गर्भपात करवाने की कोशिश की। महिला का आरोप है कि आरोपी और उसके परिवार ने बीफ खाने और कलमा पढ़ने के लिए भी मजबूर किया था।
पीड़िता के मुताबिक, यह शोषण पिछले तीन साल से चल रहा था और इस दौरान मनी मेराज ने उससे लाखों रुपये भी ठग लिए, वही एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि खोड़ा पुलिस टीम ने जांच के बाद मेराज को पटना से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया है। और आगे की जांच पड़ताल जारी है।