• अनुवाद करें: |
कार्यशाला

अयोध्या में राम मंदिर ही क्यों

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

नोएडा के सैक्टर 62 स्थित प्रेरणा शोध संस्थान न्यास से संबद्ध विद्योत्मा विचार मंच के तत्वावधान में अयोध्या में राम मंदिर ही क्यों विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विचार रखते हुए श्रीमती नीता सिंह ने कहा कि जब विभिन्न ऐतिहासिक तथा वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर सिद्ध हो चुका है कि अयोध्या ही भगवान श्रीराम का जन्म स्थल है। ऐसे में श्रीराम जन्म भूमि स्थान पर ही भव्य राम मंदिर का निर्माण ही करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का सम्मान होगा।



गोष्ठी में श्रीमती मीना सिंह ने कहा कि अतीत में आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति तथा गौरव को नष्ट करने का जो पाप किया है उसका परिमार्जन अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण से ही संभव है। हिन्दुओं के लिए यह केवल आस्था का विषय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय गौरव तथा अनुपम संस्कृति से भी जुड़ा है। न्यायालय से अपेक्षित सहयोग की बात करते हुए डा. कविता त्यागी ने कहा कि हिन्दू समाज लम्बे समय से न्यायपालिका की ओर टकटकी लगाए है। ऐसे में न्यायपालिका का दायित्व भी बनता है कि वह यथाशीघ्र अपना निर्णय देकर श्रीराम निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा व आस्था का विषय होने के कारण श्रीराम मंदिर का निर्माण राम जन्म भूमि स्थान पर ही किया जाना चाहिए।


आयोजन में श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती मंजु जोशी, श्रीमती किरण भारद्वाज, श्रीमती ज्योति त्यागी, श्रीमती नीलम भागी, श्रीमती सुनीता निगम तथा श्रीमती रीता पांडेय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डा. सुनेत्री सिंह ने किया।